मनोहरपुर-चिड़िया(सेल)ठेका श्रमिक की लू लगने से मौत,श्रमिकों ने सेल व ठेका प्रबंधन से मुआवजा की मांग.

मनोहरपुर: मनोहरपुर आईरन ओर माइंस चिड़िया(सेल) ठेका कंपनी(एनएसपीएल) के श्रमिक की वीते गुरुवार शाम काम के दौरान मौत हो गई.मृतक ठेका श्रमिक 58 वर्षीय रमेश पूर्ती मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बचमगुटू मीना बाज़ार का रहने वाला है.मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक ठेका श्रमिक रमेश पूर्ति चिड़िया माइंस जाने वाले मार्ग स्थित पाथरबासा रिंगासई के समीप काम कर रहा था.वहीं लू लगने से उस श्रमिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.बताते चले कि इधर कई दिनों से प्रचंड भीषण चिलचिलाती धूप गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है.आम लोगों का घर से निकलना मुश्किल है.ऐसे में खुले आसमान के नीचे काम कर रहे श्रमिकों की मजबूरी है.जिससे उन श्रमिकों को लू के चपेट में आना बात है.मृतक श्रमिक की मौत से ठेका श्रमिकों समेत गांव में मातम का माहौल है.मृतक श्रमिक का आज शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.वहीं चिड़िया सेल के ठेका श्रमिकों ने सेल व ठेका प्रबंधन से मृतक श्रमिक के आश्रितों को काम देने तथा उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.