मनोहरपुर-चिड़िया(सेल)ठेका श्रमिक की लू लगने से मौत,श्रमिकों ने सेल व ठेका प्रबंधन से मुआवजा की मांग.

मनोहरपुर: मनोहरपुर आईरन ओर माइंस चिड़िया(सेल) ठेका कंपनी(एनएसपीएल) के श्रमिक की वीते गुरुवार शाम काम के दौरान मौत हो गई.मृतक ठेका श्रमिक 58 वर्षीय रमेश पूर्ती मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बचमगुटू मीना बाज़ार का रहने वाला है.मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक ठेका श्रमिक रमेश पूर्ति चिड़िया माइंस जाने वाले मार्ग स्थित पाथरबासा रिंगासई के समीप काम कर रहा था.वहीं लू लगने से उस श्रमिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.बताते चले कि इधर कई दिनों से प्रचंड भीषण चिलचिलाती धूप गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है.आम लोगों का घर से निकलना मुश्किल है.ऐसे में खुले आसमान के नीचे काम कर रहे श्रमिकों की मजबूरी है.जिससे उन श्रमिकों को लू के चपेट में आना बात है.मृतक श्रमिक की मौत से ठेका श्रमिकों समेत गांव में मातम का माहौल है.मृतक श्रमिक का आज शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.वहीं चिड़िया सेल के ठेका श्रमिकों ने सेल व ठेका प्रबंधन से मृतक श्रमिक के आश्रितों को काम देने तथा उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.