मनोहरपुर-चिड़िया में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान,कई घरों के छत हुए क्षतिग्रस्त.
मनोहरपुर-सिंहभूम संसदीय लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मतदानकर्मीयों का आवागमन शुरू हो गया है.रविवार को मनोहरपुर प्रखंड के चिड़िया स्थित गांधी मैदान में बने हेलीपेड में हेलीकॉप्टर को उतारा गया.वहीं लैण्डिंग के दौरान हेलीकॉप्टर के तेज हवा के कारण मैदान के समीप कई घरों के छत उड़ गए.जिससे प्रभावित परिवार के लोग परेशान नज़र आए.