मनोहरपुर-लोकसभा चुनाव समीक्षा बैठक में,प्रखंड स्तरीय इंडी गठवंधन के लोग हुए शामिल.

मनोहरपुर: सिंहभूम संसदीय लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मंगलवार को मनीपुर आमब्गान में झामूमो प्रखंड अध्यक्ष मानुऐल बेक की अध्यक्षता में चुनावी समीक्षा बैठक बुलाई गई.बैठक में मनोहरपुर प्रखंड के इंडी गठवंधन के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता शामिल हुए.इस बैठक में मुख्य रूप से मनोहरपुर विधान सभा चुनाव प्रभारी सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव उपस्थित थे.रंजित यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा की तथा चुनाव से जुड़े विभिन्न विंदुओं पर चर्चा किया.साथ ही उन्होंने चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने एवं इंडी प्रत्याक्षी जोबा मांझी के चुनाव प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए इंडी गठवंधन के सभी लोगों का धन्यवाद किया.बैठक में इंडी गठवंधन के लोगो में जोबा मांझी की मनोहरपुर विधान सभा में भारी जीत के लिए आश्वस्त दिखे.तथा आगामी 4 जून को चाईबासा में आयोजित मतदान काउंटिंग में जाने को लेकर उत्साहित नज़र आए.इस मौके पर.मुख्य रूप से पूर्व झामूमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज महतो.बंधना उरांव,किशोर खलखो,अज़हर अली.मो.उमर,सीताराम गोप,सावन धनवार,संतोष पांडे,समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.