मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग लाईलोर समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर,राउरकेला रेफ़र.
मनोहरपुर: मंगलवार शाम जराईकेला थाना क्षेत्र अंर्तगत मनोहरपुर जराईकेला मुख्य ग्राम लाईलोर गांव के समीप ट्रेक्टर के चपेट में आने से बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.युवक के दांए पैर पर गंभीर चोट आई है.उसे फ़ौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद उसे वेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से राउरकेला आरजीएच अस्पताल भेज दिया है.घायल युवक 37 वर्षीय समीर गुड़िया उर्फ़ पटेल जराईकेला थाना क्षेत्र अंर्तगत मकरंडा पंचायत के ग्राम सागजुड़ी का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक बाईक से मनोहरपुर से अपने घर लौट रहा था.तभी मनोहरपुर जराईकेला मुख्य मार्ग स्थित लाईलोर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेक्टर के चपेट में आने से बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.मौके से ट्रेक्टर बाईक को टक्कर मारकर वहां से फ़रार हो गया. इस घटना के संबंध में जराईकेला पुलिस अग्रेतर कारवाई कर रही है.