मनोहरपुर-पहुंचे इचागड़ के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता अरविन्द सिंह उर्फ़ मलख़ान सिंह,कार्यकर्त्ताओं का बढ़ाया हौसला.

मनोहरपुर : इचागड़ के पूर्व विधायक अरविन्द सिंह उर्फ मलखान सिंह शनिवार को चुनावी दौरे में मनोहरपुर विधान सभा का दौरा किया.उन्होंने सिंहभूम संसदीय सिट से एनडीए गठवंधन के भाजपा प्रत्याक्षी गीता कोड़ा को जिताने के लिए मनोहरपुर में एनडीए कार्यकर्ताओं से मिले.साथ ही कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया.कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश का हर क्षेत्र में सर्वाधिक विकास हुआ है.देश आत्मनिर्भर की दिशा में अग्रसर है.पूरे विश्व में भारत का नाम,सम्मान बढ़ा है.यह सब मोदी जी के कारण हुआ है.मोदी जी को तीसरी बार देश का पुनः पीएम बनाने में योगदान दें.आप सबों से अपील है कि जुझारू व कर्मठ महिलानेत्री गीता कोड़ा को हर हाल में विजयी बनाकर मोदी जी के हांथो को मज़बूत बनाए.इस मौके पर एनडीए गठवंधन में शामिल पार्टी भाज़पा,आजसू के दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार