मनोहरपुर-धानापाली पुलिया बीच का स्लेब गिरा,जान जोखिम में डालकर चल रहें दुपहिया वाहन.कभी भी घट सकता है एक बड़ा हादसा.

मनोहरपुर: सोमवार अहले सुबह मनोहरपुर प्रखंड के कोलपोटका पंचायत अंर्तगत धानापाली पुलिया के पौल संख्या 5-6 के समीप धंसने के साथ साथ वहां का स्लेब भी गिर चुका है.जिससे उस जगह पर काफ़ी गेफ हो गया है.वहीं स्थानीय लोगों ने उक्त गेफ में बालू की बोरी सेट करने के उपरांत जान जोखिम में डालकर पैदल और दुपहिया वाहनों का परिचालन कर रहें है.विदित हो कि झारखंड और उड़ीसा को जोड़ने वाली धानापाली कोयल नदी में बना पुलिया दोनों राज्यो को जोड़ने के लिए अतिमहत्वपूर्ण है.किंतु दस वर्ष पूर्व यह पुलिया बीच में धंसने के बाद आधुनिक तकनीक जैक से धंसे स्थान को पुलिया को बराबर करने की कोसिश हुई किन्तु पूर्व की तरह बराबर नहीं हुई.तब भी भारी वाहनों व दुपहिया वाहनों का परिचालन हो रहा था.विगत वर्ष यह पुलिया उसी स्थान पर पुनः दब गई.और सिर्फ़ दुपहिया वाहनों को छोड़कर भारी वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ.वहीं पथनिर्माण विभाग ने इस पुलिया के दोनों ओर सिर्फ़ पैदल यात्री व दुपहिया वाहनों के आने जाने के लिए जगह छोड़कर पक्की दीवार का निर्माण करा दिया.तथा भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया.आज तड़के उक्त पुलिया के पुनः क्षतिग्रस्त हो जाने से स्थानीय लोगों की लाईफ़ लाईन मानी जानी वाली धानापाली पुलिया में लोग जान जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर है.स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षतिग्रस्त पुलिया के स्थान पर अतिशीघ्र नई पुलिया का निर्माण कराने की गुहार लगाई है.ताकि स्थानीय लोगों के अलावा आम लोगों का आना जाना बदस्तूर जारी हो सके.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.