मनोहरपुर-पुलिस अवैध बोल्डर पत्थर से लदे एक ट्रेक्टर को किया जब्त,कारवाई के लिए वन विभाग को किया सूचित.

मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी स्थित ढीपा मास्टरसाईं नदी घाट से शनिवार सुबह पुलिस अवैध रूप से उठाव करते नदी का बोल्डर पत्थर से लदे एक ब्लू रंग का सोनालिका ट्रेक्टर संख्या जेएच-22 बी,8173 को ज़ब्त किया है.वहीं पुलिस उक्त ट्रेक्टर चालक पेटू को भी अपने क़ब्ज़े में लिया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ उक्त ट्रेक्टर मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राईडीह निवासी आज़ाद सुरीन का बताया जा रहा है.पुलिस ज़ब्त ट्रेक्टर को अग्रेतर कारवाई के लिए मनोहरपुर थाना परिसर पर लाकर रखा गया है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.