मनोहरपुर-डोमलईं में उरांव सरना समिति का जेष्ठ जातरा धूमधाम से आयोजित.

मनोहरपुर: प्रखंड के डोमलई में आदिवासी उरांव सरना समिति के तत्वाधान में सोमवार को जेष्ठ जातरा का भव्य आयोजन धूमधाम से मनाया गया.जिसमें बारह पड़हा के उरांव समाज के महिला,पुरुष अपनी पारंपरिक भेषभूसा में शामिल हुए.तथा ढोल नगाड़े व मांदल के थाप पर जमकर नृत्य व संगीत का आनंद लिया.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पड़हा राजा भीमसेन तिर्की उपस्थित थे.उन्होंने कहा कि इस उत्सव को समाज के लोग परंपरागत रूप से विजय उत्सव के रूप में अर्से से मनाते आ रहे है.उन्होंने इस ज्येष्ठ जातरा उत्सव के बारे उरांव जनजातियों के राजत्वकाल से जुड़े स्वर्णिम इतिहास के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दिया इस जातरा समारोह में मुख्य रूप से उरांव समाज के अगुवा एवं पड़हा राजा भीमसेन तिर्की समेत सैकडों की संख्या में उरांव जनजाति समाज के लोग उपस्थित थें.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.