मनोहरपुर-थाना प्रभारी के तत्परता से महिला का गुम हुआ बैग मिला.महिला ने पुलिस का किया धन्यवाद.
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत धानापाली उंधन मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह रेंगाडबेड़ा की महिला सबिता महतो का बैग रास्ते में कंही गुम हो गया.उस बैग में महिला का मोबाइल,बैंक पासबुक,एटीएम कार्ड,आधार कार्ड कुछ रुपए आदि कागजात थे.वह महिला आज सुबह दस बजे अपने दो वर्ष के शिशु को लेकर बैंक से पैसा निकासी के लिए अपनी स्क्यूटी से बैंक ऑफ़ इंडिया मनोहरपुर शाखा आ रही थी.जब महिला बैंक पहुंची तो देखा उसका बैग उसके पास नहीं है.बैग के गुम हो जाने से महिला काफी परेशान हो गई.चूंकि बिना बैंक के पासबुक नंबर और एटीएम कार्ड के बिना बैंक से पैसा निकासी संभव नहीं था.तब महिला मनोहरपुर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी अमित खाखा को अपनी आपबीति सुनाई.फ़ौरन थाना प्रभारी अमित खाखा ने त्वरित कारवाई करते हुए उस महिला का मोबाईल नंबर टेक्निकल सेल में डाल दिया.मोबाईल के लोकेशन के आधार पर धानापाली,उंधन मार्ग स्थित उर्किया गांव के समीप ट्रेस हुआ.उसी लोकेशन के आधार पर थाना प्रभारी अमित खाखा ने ग्रामीण पुलिस कर्मी गणेश सिंह को उसी लोकेशन पर भेजा गया.काफ़ी मशक़्क़त के बाद गणेश सिंह ने उर्किया गांव के जिस व्यक्ति को वह बैग मिला था.उसने खोज निकाला.वह व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसे एक बैग रास्ते में मिला है.उसने उस बैग को सही सलामत ग्रामीण पुलिस कर्मी गणेश सिंह को सुपुर्द कर दिया.जिसे थाना प्रभारी अमित खाखा ने उस पीड़ित महिला सबिता महतो के गुम बेग को सही सलामत उसे सुपुर्द कर दिया.जिससे महिला को काफी राहत मिली.इसके लिए महिला सबिता महतो ने मनोहरपुर पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया.