मनोहरपुर-डीआरएम ने मॉडल स्टेशन मास्टर प्लान स्थल का किया निरीक्षण,गुदड़ी मार्केट की ज़मीन को ख़ाली कराने का दिया निर्देश

मनोहरपुर: शनिवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ए.जे.राठौड़ का मनोहरपुर स्टेशन का दौरा हुआ.उन्होंने मनोहरपुर रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के मद्देनज़र कार्य स्थल का निरीक्षण किया.तथा अधिकारियों को कार्य प्रगती के बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए.निरीक्षण के पूर्व रेल के अभियंताओं ने डीआरएम को मनोहरपुर मॉडल स्टेशन का पूरे मास्टर प्लान ब्लूप्रिंट के अनुरूप निर्माण कार्य के बारे जानकारी दी.वहीं निरीक्षण के दौरान डीआरएम राठौड़ ने मनोहरपुर रेलवे स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया.तथा परिसर की साफ़-सफ़ाई व पेयजल पर उनका विशेष फ़ोकस रहा.साथ ही निर्माणकार्य में ज़मीन की आवश्यकता हेतु रेल परिसर स्थित गुदड़ी बाज़ार की ज़मीन को शीघ्र ख़ाली कराने का स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार को दिशा निर्देश दिया.इस मौके पर सीपीएम राजीव गुप्ता,सीनियर डीईएन संतोष कुमार.अभियंता राजेश कुमार.स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार,आईओडब्लू धर्मवीर कुमार,आरपीएफ ओसी सुरेंद्र कुमार आदि रेलकर्मीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.