मनोहरपुर-लू लगने से दो महिला गंभीर,एक की मौत.
मनोहरपुर: गुरुवार को लू लगने से दो बुजुर्ग महिला को गंभीर हालात में मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहीं स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती महिला 60 वर्षीय तुलसी मुखी की मौत हो गई है मृत महिला मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मनीपुर की रहने वाली है.वहीं गंभीर हालात में भर्ती 75 वर्षीय महिला आशा देवी का मनोहरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.बुजुर्ग आशा देवी मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत लकड़ी डिपो के समीप रहती है.उल्लेखनीय है कि इधर तीन दिनों से मनोहरपुर अंचल व आस-पास का तापमान अपने चरम पर है.मनोहरपुर में तापमान का पारा 42-44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.जिससे इस चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से लोग त्राहिमाम है.लोग अपने घर पर दुबकने को मजबूर है.प्रचंड गर्मी से दोपहर को शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है.मौसम विभाग के माने तो अभी इस भीषण गर्मी व लू से राहत मिलने में इधर झारखंड में मानसून आने में वक़्त लगेगा.चूंकि मौसम विभाग के मुताबिक़ बंगाल में 5 जून को मानसून आने का है.इसका असर झारखंड में भी दिखेगा.इसका असर रिमझिम फुहारों से गिरेगा.जिससे तापमान में कमी आयेगी.और तभी इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.