मनोहरपुर-इंडी गठवंधन प्रत्याक्षी जोबा मांझी के चुनावी क्षेत्र के बूथ केंद्रों का,वि.स.प्रभारी सह पर्यवेक्षक रंजित यादव ने किया निरीक्षण.
मनोहरपुर-लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र इंडीं गठवंधन प्रत्याक्षी जोबा मांझी के पक्ष में, सोमवार को विधान सभा प्रभारी सह पर्यवेक्षक रंजित यादव ने मनोहरपुर,आनंदपुर समेत सारंडा अंतर्गत विभिन्न बूथ केंद्रों का निरीक्षण किया.तथा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने में निर्वाचन आयोग एवं स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद जताया.इस दौरान इंडी गठवंधन में शामिल कांग्रेस नेता सह वि.स.प्रभारी सुभाष नाग,सीताराम गोप,झामूमो अशोक वर्मा,इरुष खाखा.अशमसीह होरो मानुऐल बेक,बंधना उरांव,अजय कच्छप,पंकज महतो,अशोक बंदा अमर महतो आदि पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न बूथ केंद्रों में जाकर चुनावी प्रक्रिया का जायज़ा लिया.तथा अपने बूथ एजेंटों को चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करने को कहा.