मनोहरपुर-घाघरा रेलवे हॉल्ट का 10 वां स्थापना दिवस मना.पूर्व विधायक गुरुचरण नायक व रेलकर्मीयों का हुआ स्वागत.
मनोहरपुर : मनोहरपुर,घाघरा रेलवे हॉल्ट का 10 वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया. इस दौरान मनोहरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक समेत स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह चक्रधरपुर- राउरकेला मेमो अप ट्रेन का घाघरा रेलवे हॉल्ट पहुंचने पर स्वागत किया गया.इस दौरान ट्रेन के चालक, सह चालक व मनोहरपुर स्टेशन प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार एवं पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को फूल माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया गया.मौके पर ग्रामीणों को सम्बोधीत करते हुए गुरुचरण नायक ने कहा कि घाघरा रेलवे हॉल्ट के निर्माण में भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों सराहनीय योगदान है.जिसके चलते यहां के स्थानीय लोगों का घाघरा रेलवे हॉल्ट का सपना पूरा हुआ है. उन्होंने ग्रामीणों से ट्रेन में उचित टिकट लेकर सफर करने की अपील किया. इस मौके पर मुखिया अशोक बंदा,पूर्व मुखिया संगीता सीमा बंदा.मुकेश महतो, ललित महतो, अमर महतो समेत दर्जमों ग्रामीण उपस्थित थे.