मनोहरपुर-प्रखंड भर में 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित.
मनोहरपुर : मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड भर में 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को विभिन्न सरकारी व ग़ैरसरकारी संस्थानों के अलावा नक्सल प्रभावित सारंडा में सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा योगाभ्यास किया गया.प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ शक्तिकुंज ने प्रखंड व अंचलकर्मियों के साथ योगासन् किया.मनोहरपुर सीएचसी केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने स्वास्थ्यकर्मियों के संग योगासन किया.वही डीएबी पब्लिक हाई स्कूल चिड़िया(सेल) के एचएम संजय कुमार झा एवं संत अगस्तिन हाई स्कूल फुटबॉल मैदान में प्राचार्य संजय डूंगडुंग के अगुवाई में स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार के योगासन किया.वहीं नक्सल प्रभावित सारंडा स्थित दिघा,कलियापोष सीआरपीएफ कैंप परिसर में सीआरपीएफ के जवानों ने 134 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देश में योगाभ्यास किया.इस मौके पर पतांजली से प्रशिक्षित योग गुरु प्रशिक्षक दमयंती खलखो ने मनोहरपुर सीएचसी एवं संत नरसिंह बालिका उच्च विद्यालय में विभिन्न प्रकार के योगासन जैसे वृक्षासन,पद्मासन,वज्रासन,भुजंगासन्,सुखासन्,धनुरासन्,हलासन,तड़ासन्,एवं त्रिकोणासन् आदि योगासन का योगाभ्यास कराया गया.साथ ही योगा करने से मानव जीवन में गुणात्मक प्रभाव एवं इसके फ़ायदे के बारे बताया.