मनोहरपुर-मनोहरपुर सीएचसी में दिव्यांग शिविर आयोजित,80 दिब्यांगों की हुई जांच.

मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम ज़िला उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को मनोहरपुर सीएचसी केंद्र में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में ज़िला से आए आई,ईएनटी एवं आर्थों स्पेशलिष्ट डॉक्टरों के द्वारा दिव्यांग लोगों की जांच की गई.दिव्यांग प्रमाणपत्र हेतु जांच के लिए कुल 105 दिव्यांग जनों का पंजीयन कराया गया.जिसमें आई जांच के 05 ईएनटी जांच हेतु 20 एवं आर्थो जांच के लिए 55 कुल 80 दिव्यांगजनों की जांच की गई.दिव्यांग शिविर में मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिल कुमार,आई स्पेशलिष्ट डॉ.शिरिल संदीप संवैया,राकेश पूर्ती,ईएनटी स्पेशलिष्ट डॉ.गजेंद्र नायक, एवं आर्थो स्पेशलिष्ट डॉ.आदित्य कुमार झा,एमपीडब्लू ब्रजमोहन लागुरी समेत सहायक स्वास्थ्यकर्मीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.