पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तर्गत नये डे - बोर्डिंग बालक / बालिका का फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षुओं का चयन
प्रतियोगिता 2024 का आयोजन Battery Test (NST) norms) एवं Specific skill Test के आधार पर किया जाएगा.आयोजन स्थल ईश्वर पाठक उच्च विद्यालय, मनोहरपुर.तिथि एवं समय दिनांक :- 20.06.2024 समय :-पूर्वाह्न :- 7:00नोट:- चयन प्रतियोगिता हेतु नियम एवं शर्तें
प्रतिभागियों की आयु सीमा 08 से 12 वर्ष (01.04. 2012 से 01.04. 2016) के बीच जन्म तिथि होनी चाहिए.आधार कार्ड,नगर निगम अथवा पंचायत निर्गत जन्म प्रमाण-पत्र अनिवार्य होगा. दो पासपोर्ट साइज फोटो । (अद्यतन ) प्रशिक्षण केन्द्र से 05 किमी. की दूरी तक के ही प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा.