मनोहरपुर-सीएचसी में टीबी मरीज की मौत,क्षेत्र में चल रहा है टीबी मरीज़ खोज अभियान.
लोगों में टीबी के प्रती जागरूकता का घोर अभाव.मनोहरपुर: बुधवार दोपहर को गंभीर हालत में टीबी मरीज़ को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर टीबी मरीज़ का प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफ़र कर दिया.108 एंबुलेंस से राउरकेला ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.मृतक 32 वर्षीय सुरेन गोप मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा के लाईलोर पंचायत के खपरा टोला का रहने वाला है.मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति तीन साल से टीबी बीमार से ग्रसित था.उसका राउरकेला से इलाज चल रहा था.ठीक भी हो गया था.किंतु ख़ान-पान की लापारवाही से इधर उनकी तबियत बिगड़ गया था.उसे आज दोपहर में मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया.राउरकेला ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.विदित हो कि मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंर्तगत सारंडा समेत प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संभावीत टीबी मरिजों की खोज के लिए 14 से 30 जून तक डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है.तथा उनका उपचार सरकारी अस्पतालों में निशुल्क करने के बारे जानकारी दी जा रही है.बावजूद क्षेत्र के लोग जागरूकता के अभाव में इसका लाभ नहीं उठा पाना भारी लापरवाही को दर्शाता है.