मनोहरपुर-शहरी क्षेत्र स्थित जल मीनार ख़राब,पानी के घोर संकट से लोग त्राहिमाम.
मनोहरपुर : शहरी क्षेत्र के साप्ताहिक हॉट स्थित सरकारी जल मीनार चार दिन से ख़राब है.जिससे पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है.जहां भीषण गर्मी से लोग परेशान है.वहीं शहरी व साप्ताहिक हॉट व आस-पास के लोग पानी के घोर संकट से हलकान है.जबकि पीएचडी विभाग को ख़राब पड़े जलमीनार के बारे संज्ञान में है.किंतु उक्त ज़लमीनार की मरम्मती अब तक नहीं किया जा सका है.लोग चार दिन से पानी की समस्या से जूझ रहें है.जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.