मनोहरपुर -डिंबुली जरीका टोला में निर्माणाधीन पुलिया में भारी अनियमित्ता ,जंगल का पत्थर का उपयोग.

मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम ज़िला मनोहरपुर प्रखंड के डिंबुली पंचायत अंतर्गत ग्राम अरवाकोचा जरीका टोला में पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है.पुलिया निर्माण में समीप के जंगल का पत्थर का उपयोग किया गया है.यह पुलिया लघु सिंचाई विभाग प्रमंडल चाईबासा (डीएमएफटी फंड) से बन रहा है.विभागीय अभियंताओं व संवेदक कि मिलीभगत से बन रहे पुलिया में गुणवत्तापूर्ण कार्य का अभाव साफ़ झलक रहा है.जबकि संवेदक द्वारा पुलिया का अप्रोच,गार्डवॉल एवं पिलर का सारा काम जंगल के पत्थर से कराया जा चुका है.वन विभाग भी मौन है.इससे स्पष्ट है की पुलिया निर्माण में वनविभाग की भी संलिप्तता को दर्शाता है.ग्रामीणों का कहना है कि अरवाकोचा गांव जरीका टोला और बोदरा टोला को जोड़ने के लिए उक्त पुलिया निर्माण हेतु उनकी बहुत दिनों से मांग थी.किंतु घटिया पत्थर के उपयोग से गुणवत्तापूर्ण पुलिया के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है.वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. निर्माणाधीन पुलिया का उच्च स्तरीय जांच हो:-झामूमो अध्यक्ष मनोहरपुर,मानुऐल बेक.
पुलिया निर्माण का जांच होगी: उपायुक्त कार्यालय.पश्चिम सिंहभूम चाईबासा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.