गोईलकेरा-सारूड़ गांव में ग्रामीणों ने की बैठक,वि.स.प्रत्याक्षी के रूप में ग्रामीणों ने महेंद्र जामुदा का किया समर्थन.

मनोहरपुर : मनोहरपुर विधानसभा के अंतर्गत गोईलकेरा प्रखंड के सारूगाड़ा पंचायत के सारूड गांव में शनिवार को ग्राम मुंडा मंगरा मुण्डा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.जिसमें झारखंड पार्टी के केंद्र सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा उपस्थित थे.बैठक में गांव की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई.ग्रामीणों ने बताया कि सेरेगंदा जंगल से जाने वाले ग्रामीण सड़क ऊंचा-नीचा और उतार-चढ़ाव होने के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है.वहीं बारिश से पहाड़ की मिट्टी पत्थर सड़क पर आ जाने के कारण खतरा और भी बढ़ जाता है.नदी सामने है पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण कृषि कार्य में दिक्कत हो रही है.गांव में जल मीनार का काम अधूरा पड़ा हुआ है. गांव में पीसीसी रोड नही होने कारण हल्की बरिश में भी चलना मुश्किल हो जाता हैं. गांव में स्कुल तो हैं पर यहां के बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से वंचित है. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि इन सारी समस्याओं का जो भी निदान कराएगा उन्हीं को आगामी विधानसभा में वोट देंगे.बैठक में गांव के सुखवा लोमगा ने महेंद्र जामुदा का नाम स्थानीय प्रत्याक्षी के रूप में अगामी विधान सभा के लिए प्रस्ताव रखा.वहीं प्रस्ताव का समर्थन करते हुए मौके पर गांव के दिशेष बरजों, बिंजा लोमगा, लजर लोंमगा, बिजय लोमंगा, फ्रासिस लोंमगा, गालु लोमगा, सुखुवा बरजो, मगरा भुईया, ईशराइल लोमगा, निस्तार लुगुन, जोहान लुगुन, पिरू बरजों, गुरा लुगुन, सुकरा हरिजन, सानिका हरिजन समेत काफी संख्या में गांव के लोग मौजूद थें.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.