मनोहरपुर-दुकानदार बालश्रम एक्ट का अनुपालन करें,नहीं तो होगी कारवाई:-.बाल संरक्षण टीम.

मनोहरपुर : बुधवार को इंस्पायर संस्था सह बाल संरक्षण टीम राजेश लागुरी के नेतृत्व में दुकानों में कार्यरत बाल श्रमिकों का निरीक्षण किया.वहीं मनोहरपुर रेलवे क्षेत्र स्थित चिकन शॉप और लोडिंग के कार्य में लगे बाल श्रमिकों को कार्य करने से रोक दिया गया.एवं तथाकथित दुकानदर को कड़ीं चेतावनी देते हुए बालश्रम एक्ट का अनुपालन करने को कहा.और भविष्य में दुबारा बाल श्रमिकों से कार्य करते पकड़े जाने पर आर्थिक दंड स्वरूप 50,000₹.तक का जुर्माना देना होगा.इस बालश्रम निरीक्षण टीम में मुख्य रूप से अंजलि महतो,जेएसएलपीएस के जेंडर सीआरपी विनिता गुप्ता,सुनीता तिवारी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार