मनोहरपुर-दुकानदार बालश्रम एक्ट का अनुपालन करें,नहीं तो होगी कारवाई:-.बाल संरक्षण टीम.

मनोहरपुर : बुधवार को इंस्पायर संस्था सह बाल संरक्षण टीम राजेश लागुरी के नेतृत्व में दुकानों में कार्यरत बाल श्रमिकों का निरीक्षण किया.वहीं मनोहरपुर रेलवे क्षेत्र स्थित चिकन शॉप और लोडिंग के कार्य में लगे बाल श्रमिकों को कार्य करने से रोक दिया गया.एवं तथाकथित दुकानदर को कड़ीं चेतावनी देते हुए बालश्रम एक्ट का अनुपालन करने को कहा.और भविष्य में दुबारा बाल श्रमिकों से कार्य करते पकड़े जाने पर आर्थिक दंड स्वरूप 50,000₹.तक का जुर्माना देना होगा.इस बालश्रम निरीक्षण टीम में मुख्य रूप से अंजलि महतो,जेएसएलपीएस के जेंडर सीआरपी विनिता गुप्ता,सुनीता तिवारी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.