नए ट्रांसफ्रमर लगने से तैरा गांव के ग्रामीणों को गर्मी से मिली राहत - महेन्द्र जामुदा
मनोहरपुर : मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र अंर्तगत सोनुवा प्रखंड के देववीर पंचायत के तैरा गांव के ऊपर टोली स्थित ट्रांसफार्मर वज्रपात के कारण विगत एक माह से खराब था.वहीं गर्मी में जूझ रहे ग्रामीणों को चिंता सता रहा था कि बारिश हो जाने के बाद वहां नया ट्रांसफार्मर लगाना मुश्किल हो जाएगा.चूंकि जहां ट्रांसफार्मर लगा हुआ है वहां तक पहुंचाने के लिए खेतों से होकर गुजरना पड़ेगा और अभी वहां सभी खेतों में धान की बुआई शुरू हो गई है.गांव के मिथुन नायक ने नए ट्रांसफ्रमर के लिए झारखंड पार्टी के केंद्र सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा से संपर्क किया.उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए ख़राब ट्रांसफार्मर के बदले नए ट्रांसफ्रमर उपलब्ध करा दिया.इस कार्य के लिए गांव के कटेश्वर नायक, राजेश नायक,मंगल नायक,दिनेश नायक, मनसा नायक, नित्य नायक समेत ग्रामीणों ने झापा नेता महेंद्र जमुदा को धन्यवाद दिया.