मनोहरपुर-पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से मिली राहत,झामूमो कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर.

मनोहरपुर : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से बढ़ी राहत मिली है.क़रीब पांच महीने जेल में रहने के बाद उन्हें ज़मानत मिलने से झामूमो कार्यकर्त्ताओं में ख़ुशी की लहर है.शनिवार शाम मनोहरपुर में झामूमो कार्यकर्त्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.इस ख़ुशी के मौके पर कार्यकर्त्ताओं ने लड्डू बांटी व होली और दिवाली एक साथ मनाया तथा जमकर आतिशबाज़ी की एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दिया.इस मौके पर मनोहरपुर विधान सभा झामूमो के प्रभारी सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,वरिष्ठ झामूपो नेता अशोक वर्मा,प्रखंड अध्यक्ष मानुऐल बेक,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पंकज महतो,किशोर कुमार खलखो,अज़हर अली,मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,मुखिया अशोक बंदा,मुखिया पूजा कुज़ूर,सीताराम गोप,अमर महतो,बिनोद सिंह,इरूष खाखा,चित्तो राउत,विश्राम कुज़ूर,बालेमा चाकी,अंबिका चौधरी,निलिमा राय समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.