नशा मुक्ती एवं शिक्षा के प्रति ग्रामीण जागरूक हो.झापा नेता:- महेन्द्र जामुदा

मनोहरपुर : मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोईलकेरा प्रखण्ड के सरुगाड़ा पंचायत के कतिंगकेल गाँव में शुक्रवार को ग्रामीण मुण्डा थोमस मुण्डा के अध्यक्षता में बैठकी हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में झारखण्ड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा उपस्थित थे.उन्होंने कहा कि नशा पान हमारे सभ्य समाज के हीत में नहीं है.नशा पान से शरीर को ही नहीं, बल्कि परिवार व समाज को भी खोखला करता जा रहा है.याद रहे नशा हमें गलत काम करने के लिए प्रेरित करता है. इसके लिए उन्होंने गाँव की महिलाओं को एकजुट हो कर गांव गांव में नशापान उन्मूलन के प्रति अभियान चलाने की अपील किया.कहा कि यदी बच्चें अगर इसका सेवन कर घर आते है,तो उनको बच्चा समझ कर माफ नहीं करना है उन्हें समझाने के साथ सजा भी देना होगा.चूंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य है.वे अगर अच्छी शिक्षा प्राप्त करेगें तो भविष्य में अच्छी नौकरी एवं अच्छे मुकाम पर पहुंच कर अपने माता पिता के साथ-साथ गाँव पंचायत प्रखण्ड जिला देश का नाम रौशन करेगें,आज के युग में पढ़े लिखे लोगों को राजनिति में आना होगा और देश की सेवा में भागीदारी सुनिश्चित करना होगा.इस मौके पर रूप सिंह भुईया, सुखवा लोमगा,फिलमान भुईया, अमृत लुगुन, मरकस होनहागा, सलामी गुडिया, सुनिता लोमगा,बरलेन धनवार, जोहन बरजो, मंगल लोमगा,प्रेम मुन्डू एवम् काफी संख्या में गांव की महिलायें एवं पुरुष उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.