मनोहरपुर-पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान,ट्रेफ़िक नियमों के अनुपालन करने की दि चेतावनी.
मनोहरपुर : ज़िला पुलिस कप्तान के निर्देश पर रविवार को मनोहरपुर पुलिस द्वारा दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.इस दौरान मनोहरपुर पुलिस अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत संत अगस्तिन कॉलेज चौक एवं विभिन्न चौक चौराहों पर वाहनों की जांच की गई.तथा वाहनों से जुड़े संबंधित कागजातों का भी निरीक्षण किया गया.विशेष कर दुपहिया वाहन चालको को बिना हेल्मेट एवं ट्रिपल राइड चलाने वालों को ट्रेफ़िक नियमों का अनुपालन करने के लिए चेताया.वहीं मनोहरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रेफ़िक नियमों के अवहेलना करने वालों पर कड़ी कारवाई करने की चेतावनी दिया.इस मौके पर मनोहरपुर थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस बल मौजूद थे.