मनोहरपुर- दुकान से सटे सरकारी भूमि का अतिक्रमण दुकानदार स्वेच्छा से हटा लें,अन्यथा उनपर क़ानून सम्मत कारवाई होगी.बीडीओ सह सीओ:-शक्तिकुंज

मनोहरपुर : प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ सह सीओ शक्तिकुंज की अध्यक्षता में शहर के दुकानदारों के संग एक बैठक हुई.जिसमें मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के पूर्व-पश्चिम स्थित कुछ दुकानदारों के द्वारा सरकारी भूमि यानी आम रास्ते का अतिक्रमण करने का मामले की समीक्षा हुई.बीडीओ सह सीओ शक्तिकुंज ने कहा कि मार्केट के दोनों ओर कुछ दुकानदार सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर मार्ग को अवरुद्ध करने का काम कर रहें है.जिससे सरकारी एंबुलेंस,स्कूल बस एवं आम लोगों के आवागमन पर इसका असर पड़ा है.वहीं बैठक के दौरान चर्चा हुई कि केनरा बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप भी इर्दगिर्द दुपहिया वाहनों के जमावडा के चलते भी यह समस्या उत्पन्न हो रही है.साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर के पूर्व की तरफ मुख्य मार्ग से सटे रेलवे का बाउंड्री वॉल एवं नाली(ड्रेन) आदि से भी आवागमन प्रभावित हो रहें है.इस पर भी स्थानीय प्रशासन गंभीर रूप से अपने संज्ञान में लिया है.बीडीओ सह सीओ शक्तिकुंज ने कहा कि जो दुकानदार सरकारी भूमि का अतिक्रमण किए है,वे अपनी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें.अन्यथा प्रशासन उन पर क़ानून सम्मत कारवाई करने के लिए बाध्य होगी.जिसकी जिम्मेवारी वे स्वंय होंगे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.