मनोहरपुर -डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में नशामुक्ति जागरूकता सह विभिन्न प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित.
मनोहरपुर : बुधवार को डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में "नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया.कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर निवारण महथा ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नशामुक्ति अर्थात् नशापान के मक्कड जाल में फंसने के बाद किस प्रकार छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है.उन्होंने इस नशापान से कैसे बचा जाए और अपने भविष्य को कैसे उज्जवल बनाया जाए, इस विषय पर विस्तार से चर्चा की.आज के कार्यक्रम को डॉक्टर सचिंद्र मोहन साहू वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष, डॉक्टर अन्नपूर्णा झा इतिहास विभागाध्यक्ष, डॉक्टर चैतन्य दास गोस्वामी भूगोल विभागाध्यक्ष और डॉक्टर डेमो पूर्ति हिंदी विभागाध्यक्ष आदि ने भी नशामुक्ति के विषय में छात्रों को विस्तार से बताया.आज के कार्यक्रम में "नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम" पर शपथ एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को जिन्होंने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया.उन छात्र-छात्राओं को कालेज के द्वारा सम्मानित किया गया.प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का नाम इस प्रकार है :-निबंध प्रतियोगिता :- प्रथम स्थान- स्नेहा साहू और प्रमिला मिंस द्वितीय स्थान- मंजुला लोहार और विक्की रजक तृतीय स्थान- खुशबू महतो और रिचा कुमारी शाहपोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता :- प्रथम स्थान- प्रमिला मेंस और विकास सिंह द्वितीय स्थान- शोभा कुमारी गुप्ता और नूतन कुमारी तृतीय स्थान- मेधा महतो और रेशमा हेंब्रमभाषण प्रतियोगिता :- प्रथम स्थान- मंजुला लोहार द्वितीय स्थान- रीता कुम्हार तृतीय स्थान- सुनील मिंज.