मनोहरपुर-संत अगस्तीन महाविद्यालय मनोहरपुर में,मादक पदार्थ नशापान के विरुद्ध जनजागरुकता हेतु कार्यशाला आयोजित.

मनोहरपुर : मंगलवार को संत अगस्तीन महाविद्यालय में मादक पदार्थ नशापान के विरुद्ध जनजागरुकता अभियान कार्यशाला प्राचार्य प्रो० नेहरू लाल महतो की अध्यक्षता में हुई.यह कार्यक्रम उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखण्ड सरकार के निर्देश पर आयोजित किया गया.इसका मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध दिनांक 19/06/24 से 26/06/24 तक आठ दिवसीय जनजागरूकता अभियान चलामा जाएगा.इस अभियान के तहत समाज में फैले रहे नशा जैसे गांजा, शराब, तम्बाकू, अफीम, सिगरेट आदि को समाप्त करने का निर्णय लिया गया.वहीं प्राचार्य प्रो० नेहरुलाल महतो ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को नशीली वस्तुयें जैसे गांजा, शराब, तम्बाकू, अफीम, सिगरेट आदि वस्तुओं का सेवन न करने की सलाह दिया.वहीं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने भी मादक पदार्थ के सेवन के विरुद्ध एवं इससे होने वाले दुष्परिणाम के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दिया.इस कार्यक्रम मुख्यरूप से प्रो० विक्रम नाग, प्रो० सोनल भुइयां,प्रो० डा० साधेश्वरी महतो, प्रो॰ बबलु बेसरा, प्रो॰ कुशल बारला, प्रो० प्रोमिला हेरेंज,प्रो० रमेश बड़ाईक,प्रो० उज्जवल तिड़ू,बिलोकन कच्छप समेत महाविद्यालय केछात्र,छात्रायें उपस्थित थें.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.