मनोहरपुर- सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में,आरपीएफ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार.
मनोहरपुर : शनिवार को मनोहरपुर रेल परिसर स्थित गुदड़ी मार्केट की ज़मीन को ख़ाली कराने गए आरपीएफ पुलिस को उस संमय बल का प्रयोग करना पड़ गया.जब गुदड़ी मार्केट स्थित एक दुकानदार शंभु यादव ने अपनी दुकान को ख़ाली करने से मना कर दिया.वहीं रेल की ज़मीन को ख़ाली नहीं करने के दौरान आरपीएफ पुलिस और शंभु यादव के बीच झड़प हो गया.जिससे आरपीएफ पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए तथा सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में उसे गिरफ़्तार किया है.उल्लेखनीय है कि रेल प्रशासन द्वारा मनोहरपुर रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने को लेकर निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है.इसके लिए रेल प्रशासन के द्वारा गुदड़ी मार्केट की ज़मीन को ख़ाली कराया जा रहा है.जबकि रेल प्रशासन के द्वारा गुदड़ी मार्केट के सभी दुकानदारों को ज़मीन ख़ाली कर देने का निर्धारित तिथि की सूचना पूर्व में ही अल्टीमेटम दिया जा चुका है.सिर्फ़ इसे छोड़कर सभी दुकानदारों ने अपना दुकान को ख़ाली कर दिया है.शनिवार को ज़मीन ख़ाली करने के दौरान शंभु यादव ने स्थानीय रेल प्रशासन को रेलवे स्थित गुदड़ी मार्केट से अपनी दुकान खाली नहीं करने से मना कर दिया.जिससे बल प्रयोग के लिए वहां आरपीएफ पुलिस को बुलाया गया.उसे सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है.