मनोहरपुर-नंदपुर उपस्वास्थ्य केंद्र जर्जर होने से,ख़ाली पड़े स्कूल भवन में चल रहा है उपस्वास्थ्य केंद्र.
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत नंदपुर उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन तीन साल से जर्जर और बेकार पड़ा हुआ है.जिसके चलते उपस्वास्थ्य केंद्र ख़ाली पड़े स्कूल भवन में चल रहा है.विदित हो कि नंदपुर स्थित उत्क्रमित स्कूल अन्य स्कूल के साथ मर्ज़ हो गया है.जिससे यह स्कूल भवन ख़ाली पड़ा हुआ है. हालांकि इस स्कूल भवन की भी स्थिति अच्छी नहीं है.वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस ख़ाली पड़े स्कूल भवन में ही क़रीब तीन सालों से वहां उपस्वास्थ्य केंद्र चल रहा है.बारिश के मौसम में छत एवं दीवारों से पानी का रिसाव होता है.जिससे उपस्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के साथ साथ मरिजों को भी काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.स्थानीय लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन से नए उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराने की मांग की है.