सांसद बनने के बाद मनोहरपुर विस क्षेत्र पहुंची जोबा माझी का हुआ भव्य स्वागत, हूल दिवस कार्यक्रम में की शिरकत.

मनोहरपुर : सांसद बनने के बाद पहली बार मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची जोबा माझी का सोनुवा, गोइलकेरा व आनंदपुर में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया.चक्रधरपुर से सोनुवा पहुंचने पर झामुमो समेत गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बाजे-गाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए नव निर्वाचित सांसद का स्वागत किया.मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुलदस्त भेंट कर उन्हें जीत की बधाई दी.कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया.सोनुवा के बाद गोइलकेरा में भी स्वागत किया गया.गोइलकेरा में सांसद जोबा माझी ने अपने दिवंगत पति देवेंद्र माझी के स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित की.इसके बाद सांसद जोबा माझी का काफिला आनंदपुर पहुंचा.यहां स्वागत और अभिनंदन के पश्चात जोबा माझी समीज़ स्थित मुक्ति पत्थर में हूल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई.यहां उन्होंने सिदो- कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.सोनुवा के झींगामार्चा गांव में हूल दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुई.इस दौरान कार्यक्रम को सांसद जोबा मांझी ने संबोधित भी किया. इस मौके पर झामुमो के युवा नेता जगत माझी, डॉक्टर महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोहन माझी, बीस सूत्री अध्यक्ष अजीत माझी, अकबर खान, प्रिंस खान, सागर महतो, आनंदपुर प्रखंड झामूमो अध्यक्ष अजय कच्छप.संजीव गंताइत, दिनेश महतो, श्रीकांत कुमार, संजय प्रधान, अजीत राउत, गणेश प्रधान, नरेन्द्र मुंडा, कुलदीप महतो, किशोर दास समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.