मनोहरपुर-रथ यात्रा उत्सव की तैयारी को लेकर बैठक,धूमधाम से रथ यात्रा निकालने का निर्णय.

मनोहरपुर : महाप्रभु जगन्नाथ जी की कि रथ यात्रा उत्सव को लेकर शुक्रवार को मुनि आश्रम स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में प्रदीप मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय के अलावा आगामी दिनांक 07 जुलाई दिन रविवार को महाप्रभु जगन्नाथ व बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की रथ शोभा यात्रा निकाले जाने को लेकर चर्चा हुई.साथ ही आयोजन को सफल बनाने हेतु सर्वसम्मति से समिति का पुनर्गठन एवं सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई.जिसमें समिति के संरक्षक के रूप में पंडित मथुरानंद तिवारी,अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा,सचिव अवधेश भगत.कोषाध्यक्ष राजेश साहु एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनिल तिवारी,प्रकाश पांडे,कन्हैया तिवारी,सुधीर सोनी,अमित शर्मा समेत आदि अन्य धर्मप्रेमियों के नाम का चयन किया गया.इस बैठक में मुख्य रूप से दर्जनों धर्मप्रेमीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.