मनोहरपुर-पोसैता कारो रेल पुलिया समीप,रेल दुर्घटना में महिला की मौत.
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोसैता स्टेशन से क़रीब दो किलो मीटर कारो रेल पुलिया से महज़ दूरी अप पौल संख्या 359/11 के समीप मंगलवार को रेल दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है.वहीं मनोहरपुर पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए मृतक महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.पुलिस मृतक महिला के शिनाख्त के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रही है.किंतु उस अज्ञात महिला का फ़िलहाल पता नहीं चल पाया है.