मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग टीमरा एस मोड़ के समीप,एस्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त.

मनोहरपुर : मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित टीमरा एस मोड़ के समीप सोमवार शाम एक एस्कॉर्पियो संख्या 0D.09P 1499 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ यह स्कॉर्पियो राउरकेला भाया मनोहरपुर से बड़बील की ओर जा रहा था.तेज रफ़्तार से जा रहे उक्त स्कॉर्पियो मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित टीमरा एस मोड़ के समीप अनियंत्रित हो गया.और मार्ग छोड़ जंगल की तरफ़ घुस गया.और पेड़ से टकराते हुए उक्त स्कॉर्पियो के आगे का बोनट क्षतिग्रस्त होकर रुक गया.घटना स्थल पर स्कॉर्पियो में सवार लोग वहां कोई भी मौजूद नहीं है.वहां रक्त के निशान पाए गए है.शायद दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घायल सवार लोग स्कॉर्पियो को वहां छोड़कर ईलाज कराने कंही चले गए होंगे.वहीं चिड़िया ओपी पुलिस को इस सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद कारवाई में जुट गई है.फ़िलहाल स्कॉर्पियो में सवार लोगों का कोई भी जानकारी नहीं मिल पाया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील