मनोहरपुर-क्षतिग्रस्त आनंदपुर,समीज़ पुलिया में भारी वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा.

मनोहरपुर : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चाईबासा द्वारा आनंदपुर व गोइलकेरा प्रखंड को जोड़ने वाली समीज़ पुलिया पर छोटे बड़े व भारी वाहनों का परिचालन नहीं करने का आदेश जारी किया गया है.बावजूद विभाग के आदेश का अवहेलना कर बदस्तूर छोटे-बड़े व भारी वाहनों का उक्त पुलिया से होकर परिचालन बदस्तूर जारी है.उल्लेखनीय है कि क़रीब 5-6 वर्ष पूर्व समीज़ पुलिया के मध्य पौल क़रीब 1-2 फिट नीचे की ओर धंस गया है.जिसके चलते इस पुलिया से छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन वर्जित है.स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला विभाग के संज्ञान में रहने के बावजूद भी मौन है.यदी इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी उस पुलिया पर एक बड़ा हादसा घट सकता है.वहीं स्थानीय लोगों ने ज़िला प्रशासन से समीज़ स्थित कोयल नदी पर एक अन्य नई पुलिया का निर्माण करने की गुहार लगाई है.समीज पुलिया आवागमन की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण:-विदित हो कि समीज़ पुलिया आवागमन की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण है.क्योंकि समीज़ पुलिया आनंदपुर और गोइलकेरा प्रखंड को जोड़ने के अलावा पार्लीपोष स्थित जगद्ग़ुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा स्थापित विश्व कल्याण आश्रम है.जहां सालों भर देश के कोने कोने से उनके अनुयायीओं का यहां आना जाना लगा रहता है.

Most Viewing Articles

जराईकेला-मकरंडा में कोबरा बटालियन जवान का अंतिम संस्कार किया गया.

मनोहरपुर/आनंदपुर-चोडारापा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर, राउरकेला रेफर.

मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग डिंबुली गुचूड़ीह के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, सीएचसी में इलाजरत्त.