मनोहरपुर-नंदपुर बीच टोला स्थित जल मीनार ख़राब,पानी के घोर संकट से ग्रामीण त्राहिमाम.

मनोहरपुर : प्रखंड मुख्यालय मनोहरपुर से सटे ग्राम नंदपुर बीच टोला स्थित सरकारी जल मीनार तीन-चार सालों से ख़राब पड़ा हुआ है.स्थानीय ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहें है.जहां भीषण गर्मी से लोग परेशान है.वहीं नंदपुर बीच टोला व आस-पास के लोग पानी के लिए चुवां पर निर्भर है.ख़राब पड़े जलमीनार की मरम्मती के लिए ग्रामीण पीएचडी विभाग से कई बार गुहार लगाई है. किंतु वर्षों से ख़राब पड़े ज़लमीनार की मरम्मती अब तक नहीं किया जा सका है.जिससे विभाग के प्रती लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.