मनोहरपुर-डिग्री कॉलेज गोपीपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित.

मनोहरपुर : डिग्री कॉलेज मनोहरपुर गोपीपुर में शुक्रवार को 10 वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास में कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉ० निवारण महथा कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कार्यालय में कार्यरत गैर शैक्षणिक कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया.प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर निवारण महथा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए योग के महत्व और वैश्वीकरण के दौर में योग की उपयोगिता के विषय में विस्तार से बताया. उन्होंने योग से हमें दैनिक जीवन में क्या लाभ होती हैं तथा शैक्षणिक क्षेत्र में योग के माध्यम से हम कैसे लाभ उठा सकते हैं.इसके विषय में विस्तार से बताया.चूंकि आज ग्रीष्मावकाश के बाद कॉलेज का प्रथम दिन था, इसलिए छात्र-छात्राओं की संख्या कम थी फिर भी सभी छात्र-छात्राओं ने तथा कॉलेज शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कार्यालय कर्मचारियों ने बड़े ही उत्साह के साथ योग में भाग लिया है.वहीं प्रखंड के सभी पंचायतों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया.वहीं रायकेरा पंचायत की मुखिया रानी कच्छप् की अगुवाईं में ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढ़कर योगाभ्यास में हिस्सा लिया.साथ ही योग प्रशिक्षक के द्वारा योग के माध्यम से स्वस्थ एवं निरोग रहने के बारे जानकारी विस्तार पूर्वक बताया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.