पलायन रोकने हेतु झारखंड सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर लाए :- महेन्द्र जामुदा

मनोहरपुर : गुदड़ी प्रखंड के टोमडेल पंचायत के चिरूग गाँव मे झारखण्ड पार्टी के पंचायत अध्यक्ष जोनसन हेम्बोम कि अध्यक्षता में एक बैढ़की हुई.जिसमे केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा उपस्थित हुए और गांव की समस्याओं से अवगत हुए, गांव में पानी की समस्या है.और बीमार होने पर लोग रानियां जाते है.गुदडी प्रखण्ड में स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है, नौजवान साथी शिक्षित तो है पर पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं.सरकार की ओर से पलायन को रोकने के लिए कोई उचित रोड मैप नहीं है.प्रखंड बन जाने के बाद भी लोगों को जाति प्रमाण पत्र से लेकर आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म, मृत्यु का प्रमाण पत्र बनाने के लिए सोनुवा प्रखंड आना पड़ता है.जो कि लगभग 60 से 70 किलोमीटर दूर है.गांव से कोई गाड़ी भी नहीं चलता है, जो लोग समर्थ है उनके पास दो पहिया वाहन है, अन्य लोग भी किसी न किसी अन्य के सहारे पर निर्भर है, क्षेत्र में अच्छे हॉकी के खिलाड़ी भी है.लेकिन सरकार उनको प्रोत्साहन नहीं दे पा रही है, जो मनोहरपुर विधानसभा के लिए दुर्भाग्य की बात है.इस बार आने वाले विधानसभा चुनाव में ग्रामीणों ने झारखण्ड पार्टी का साथ देन की सहमति जताई.मौके पर मसीदास तोपनो, हेरमन हेम्ब्रोम, नुयाल हेम्बोम, हेरमन तोपनो, जोहन तोपनो, दिलबर तोपनो, विनोद तोपनों, सुनिल तोपनो, अनिल हेम्ब्रोम आदिगण मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील