मनोहरपुर-जनप्रतिनिधि व प्रशासन से उपेक्षित,ग्रामीणों ने स्वंय श्रमदान कर किया सड़क का निर्माण.

मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम ज़िले के अतिनक्सल प्रभावित मनोहरपुर प्रखंड के पंचायत लाईलोर स्थित ग्राम बड़ा रबंगदा व छोटा रबंगदा से ग्राम सुनसुना तक क़रीब तीन किलो मीटर ग्रामीण सड़क का निर्माण रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने मुखिया बिरसा कंडुलना के नेतृत्व में श्रमदान कर बना डाला है.मुखिया ने बताया कि लाईलोर पंचायत का विकास सारंडा एक्सन प्लान के तहत आता है.किंतु यह गांव देश की आज़ादी के बाद से ही बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.कहा कि बारिश का मौसम आने वाला है.जिससे बारिश के दौरान उस सड़क पर स्कूली बच्चों के स्कूल आने जाने में एवं ग्रामीण लोगों का चलना मुश्किल हो जाएगा.किंतु ग्रामीणों के एकजुटता और उनके हौसले ने कर दिखाया और रविवार सुबह से ही देर शाम तक मिट्टीमुरुम डालकर ग्रामीणों ने उक्त सड़क को चलने लायक़ बना डाला है.मुखिया ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण के लिए दिनांक 04.10.2023 को आपका सरकार आपका द्वार कार्यक्रम में तत्कालीन मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा मांझी एवं ज़िला के उप विकास आयुक्त को ग्राम सभा कर आवेदन दिया गया था.किंतु आज तक इस दिशा में किसी भी प्रकार का सार्थक पहल नहीं हो सका.जिससे स्थानीय ग्रामीण जनता में भारी आक्रोश है.सड़क निर्माण कार्य में लाईलोर पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य सिनवा तिर्की,पूर्व वार्ड सदस्य भानू तिर्की,युवा समाज सेवी लौवदा कच्छप समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.