ग्रामीण नाला का पानी पीने एवं नहाने के लिए विवस है.झा.पा नेता-महेन्द्र जामुदा

मनोहरपुर : मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत गोईलकेरा प्रखण्ड के बारा पंचायत में गुरुवार को मुंडा मानकी भवन परिसर में ग्रामीण मुंडा राम सिंह गगराई की अध्यक्षता में बैठेक हुई.इस बैठक में झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता,अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा उपस्थित थे.जिसमें क्षेत्र के समस्याओं व विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. मुख्य रूप से निर्माणाधीन गोलकेरा,सेंरेगदा रोड में बारा पंचायत के ग्रमीणों का जमीन अधिग्रहण किया गया है.किंतु उन ग्रामीणों को अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिला है.वहीं रोड निर्माण के दौरान पानी का छिड़काव नहीं होने से उड़ते धूलकण प्रदूषण से वहां रह रहे आस-पास के लोग काफ़ी परेशान हैं.साथ ही पानी की घोर संकट से जूझ रहे ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अधिकांश चापाकल खराब है, तालाब की कमी के कारण पानी की दिक्कत है और सिंचाई कुआं भी ना के बराबर है, भीषण गर्मी के चलते नाला भी सूखता जा रहा है.उसी नाले में पशु पक्षी भी पानी पी रहे है और ग्रामीण लोग भी नहा रहे हैं.सरकारी कर्मचारी भी गांव की ओर रुख़ नहीं करते,जिससे गांव के लोग अपनी समस्या बताने से वंचित हैं.ग्रामीण जनता ने इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में उनको ही वोट देने का निर्णय लिया है,जो उनकी समस्याओं को दूर करेगा.इस बात पर गांव वालों ने आपसी सहमति जताई है.मौके पर सादो समाड.जुरीया समाड, चेतन समाड, गला राम बोदरा, श्याम समाड, सलुका बाकिरा, सलुका सोय, सादो सोय आदि लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.