ग्रामीण नाला का पानी पीने एवं नहाने के लिए विवस है.झा.पा नेता-महेन्द्र जामुदा

मनोहरपुर : मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत गोईलकेरा प्रखण्ड के बारा पंचायत में गुरुवार को मुंडा मानकी भवन परिसर में ग्रामीण मुंडा राम सिंह गगराई की अध्यक्षता में बैठेक हुई.इस बैठक में झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता,अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा उपस्थित थे.जिसमें क्षेत्र के समस्याओं व विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. मुख्य रूप से निर्माणाधीन गोलकेरा,सेंरेगदा रोड में बारा पंचायत के ग्रमीणों का जमीन अधिग्रहण किया गया है.किंतु उन ग्रामीणों को अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिला है.वहीं रोड निर्माण के दौरान पानी का छिड़काव नहीं होने से उड़ते धूलकण प्रदूषण से वहां रह रहे आस-पास के लोग काफ़ी परेशान हैं.साथ ही पानी की घोर संकट से जूझ रहे ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अधिकांश चापाकल खराब है, तालाब की कमी के कारण पानी की दिक्कत है और सिंचाई कुआं भी ना के बराबर है, भीषण गर्मी के चलते नाला भी सूखता जा रहा है.उसी नाले में पशु पक्षी भी पानी पी रहे है और ग्रामीण लोग भी नहा रहे हैं.सरकारी कर्मचारी भी गांव की ओर रुख़ नहीं करते,जिससे गांव के लोग अपनी समस्या बताने से वंचित हैं.ग्रामीण जनता ने इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में उनको ही वोट देने का निर्णय लिया है,जो उनकी समस्याओं को दूर करेगा.इस बात पर गांव वालों ने आपसी सहमति जताई है.मौके पर सादो समाड.जुरीया समाड, चेतन समाड, गला राम बोदरा, श्याम समाड, सलुका बाकिरा, सलुका सोय, सादो सोय आदि लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील