मनोहरपुर-नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में,पुलिस तीन युवकों को भेजा जेल.

मनोहरपुर : नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ़्तार मनोहरपुर थाना अंतर्गत ग्राम ऊंधन निवासी सुधांशु महतो,मनीष लोमगा एवं सुभाष भेंगरा को मनोहरपुर पुलिस आज दिनांक 17.6.2024 दिन सोमवार को सुसंगत धारा में न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया है.मनोहरपुर थाना में रविवार को पीड़िता के बयान पर दुष्कर्म का मामला तीनों आरोपी के ऊपर दर्ज किया गया था.विदित हो कि पीड़िता शनिवार शाम ऊंधन गांव गई थी.जहां उसके गांव के पूर्व परिचित युवक से मिली थी.उसके साथ रायकेरा में आयोजित मासांत मेला(रोजोमेला) देखने गई थी.देर रात मेला देखने के बाद पीड़िता अपने परिचित युवक के साथ वापस अपनी बहन के घर जा रही थी.मेला से ही आरोपी तीनों युवक उसका पीछा कर रहें थे.तीनों युवकों ने एकांत पाकर उसे अपने क़ब्ज़े में ले लिया.और उसके साथ जा रहे परिचित युवकों के साथ मारपिटाई व धमकी देकर वहां से भगा दिया.इसके बाद पीड़िता को डरा धमकाकर उसे जबरन जंगल की ओर उसे ले गए.जंगल में तीनों ने उसके साथ छेड़खानी की.उसके बाद सुधांशु पीड़िता को ऊंधन स्थित अपने घर ले गया.वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया.किसी तरह पीड़िता उसके चंगुल से भागने में सफल हुई.घर पहुंच कर पीड़िता ने अपने परिजनों को सारी घटना की जानकारी दी.रविवार को परिवार वालों ने मनोहरपुर थाना आकर इस घटना की जानकारी दी.जिस पर पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए महज़ 12 घंटे में तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.थाने में कड़ी पूछताछ में तीनों युवकों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म क़बूल किया है.वहीं पुलिस आज तीनों दुष्कर्म आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान कर दिया है.इस मौके पर मनोहरपुर थाना के एसआई राजेश कुमार,एसआई राजदेव पासवान,एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह समेत पुलिस बल मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.