अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पर्यावरण आयाम द्वारा बर्मामाइंस, जमशेदपुर स्थित सी एम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालय बीपीएम +2 में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न.

जमशेदपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड के द्वारा बर्मामाइंस स्थित सी एम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालय बीपीएम +2 में आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 53 पौधे लगाए गए .जिसमें सागवान
,छातनी,शीशम,काजू,करंज,जामुन,आँवला,गुलमोहर,बाकुल, आम इत्यादि थे.सभी विद्यार्थियों ने इस वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया.कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर अनिता शर्मा, आरती श्रीवास्तव विपुला , कुमुद ठाकुर , अंजु कुमारी , मोना कुमारी का सराहनीय योगदान रहा.शिक्षिका सह साहित्यकार डॉक्टर अनिता शर्मा ने वृक्षारोपण के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया और विद्यालय परिसर में लगे सभी पेड़ पौधे की देखभाल करते रहने की सलाह दी.इस कार्यक्रम की संयोजिका पर्यावरण आयाम प्रमुख आरती श्रीवास्तव विपुला जी थी.वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्यक्रम में विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित थे.अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड के संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति ने कहा कि भावी पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता जगाना आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण और आवश्यक विषय है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.