प्रतिभा सम्मान समारोह डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में-28 जुलाई को होगी.:-मनसा महतो.

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का आयोजन डिग्री कॉलेज मनोहरपुर के सभागार में 28 जुलाई को रखी गई है, जो पूर्वाहन 10:30 बजे से आरंभ होगी.इसकी जानकारी देते हुए झारखंड आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय प्रवक्ता मनसा महतो ने कहा कि.इस कार्यक्रम को सफल बनाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.वहीं झारखंड आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मनोहरपुर प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों के मैट्रिक टॉपर एवं इंटरमीडिएट कॉलेज के कला वाणिज्य और विज्ञान के टॉपरो को सम्मानित किया जाएगा.इसकी सूचना प्रत्येक उच्च विद्यालय के प्रभारी तथा इंटर कॉलेज के प्राचार्य को दे दी गई है.इसके लिए डिग्री कॉलेज में रविवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे पहुंच कर अपने अपने बच्चों का पंजीकरण कर लेंगे.कार्यक्रम का प्रारंभ पूर्वाहन 10:30 बजे से होगी.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.