मनोहरपुर-मुहर्रम पर इमामबाड़े में मुस्लिम समुदायों ने नवमी का फ़ातिया अता कर सुख शांति की मांगी दुआ.

मनोहरपुर: मंगलवार को मुहर्रम के उपलक्ष्य पर स्थानीय मुस्लिम समुदायों ने इमामबाड़े में नवमी का फातिया पढ़ा एवं निशाने ए मुहर्रम का झंडा लहराया.तथा राष्ट्र की समृद्धि व सुख शांति की दूआये मांगी.विदित हो कि इस्लाम मजहब के मानने वाले लोगों का ग़मी का त्योहार मुहर्रम है.दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम का पर्व मुहर्रम परंपरानुसार मनाते आ रहे है.मान्यतानुसार हजरत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ मुहर्रम माह के 10वें दिन कर्बला के मैदान में शहीद हुए थे.इसलिए उनकी शहादत और क़ुर्बानी को याद किया जाता है.इस मौके पर मंसूर ख़ान ने बताया कि मुहर्रम की दसवीं का फातिया 17 जुलाई दिन बुधवार को कर्बला में आयोजित किए जायेंगे.इस मौके पर इमामबाड़े में मौजूद मो.नईम ख़ान, मंसूर ख़ान.अब्बास,मुस्तर अली,मो.साबिर खान,फ़िरोज़ ख़ान,इमरान,असलम,आज़ाद ख़ान,जामा ख़ान,अज़हर अली समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय मुस्लिम समुदाय की महिलायें,पुरुष मौजूद थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.