मनोहरपुर-मनीपुर में नव निर्मित नाली का निरीक्षण सहायक अभियंता ने किया,संवेदक द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य से संतुष्ट दिखे.

मनोहरपुर : मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के ग्राम मनीपुर बस स्टैंड व फुटबॉल मैदान के समीप ज़िला परिषद से निर्मित नाली का निरीक्षण सोमवार को सहायक अभियंता कौशल किशोर भगत के द्वारा किया गया.विदित हो कि जांच इसलिए हुई,की नाली बनने के बाद नाली का कुछ हिस्सा गिर गया था.विभागीय जांच के निर्देश के उपरांत संवेदक के द्वारा गुणवत्तापूर्ण नाली निर्माण कार्य से सहायक अभियंता संतुष्ट दिखे.उल्लेखनीय है कि ज़िला परिषद से मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम मनीपुर स्थित फुटबॉल मैदान के समीप 600 फ़ीट नाली का निर्माण लगभग 09 लाख की राशी से कराया गया है.जोकी पिछले दिन बनकर तैयार उस नाली का अचानक कुछ हिस्सा गिर गया था.देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा संवेदक के विरुद्ध गहरी साज़िश रची गई हो.चूंकी जिस स्थिति में नाली का कुछ हिस्सा गिर गया था.उससे ऐसा ही प्रतीत होता है.जबकी नाली के अंदर शराब और बियर के बोतल के टुकड़े बिखरे पड़े हुए मिले है.वहीं नाली से सटे सरकारी बस स्टैंड भी है.जो अभी फ़िलहाल उपयोग में नहीं है.निश्चित ही वहां वैसे लोगों का या नशेबाजों का जमावड़ा होता होगा.जिससे इस घटना को अंजाम दिया हो सकता है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.