मनोहरपुर-डी ए वी सेल चिड़िया के दो विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम किया रौशन,विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित.

मनोहरपुर : डी ए वी सेल चिड़िया में JEE MAINS में सफल दो विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से मंगलवार को सम्मानित किया गया.विदित हों कि कुछ दिन पूर्व JEE MAINS का परिणाम घोषित हुआ.जिसमें डी ए वी सेल चिड़िया के दो विद्यार्थियों ने परचम लहराया. दसवीं बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 -22 बैच के सुहानी गुप्ता और सौम्य गुप्ता अच्छे अंक प्राप्त कर अग्रिम पढ़ाई हेतु कोटा में अपना नामांकन कराया था.दो वर्षों के कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई कर दोनों ने ही सफलता प्राप्त किया.छात्रा सुहानी गुप्ता का नामांकन NIT सिलचर(असम)CSE ब्रांच में तथा छात्र सौम्य गुप्ता का नामांकन NIT अगरतला(त्रिपुरा) 'केमिकल इंजीनियरिंग' में हुआ है.दोनों ने JEE MAINS में क्रमशः 98 और 96 परसेंटेज प्राप्त किया है.विद्यालय में दोनों विद्यार्थीयों को आमंत्रित कर प्राचार्य एस के झा के द्वारा बधाई देते हुए सम्मानित किया गया.साथ ही उन दोनों बच्चों को आशीर्वचन देते हुए जीवन में और भी वेहतर करने के लिए उत्साहवर्धन किया.दोनों बच्चों ने भी अपनी सफलता का श्रेय सभी शिक्षकों तथा अपने माता-पिता को दिया.एवं उनके माता-पिता ने भी विद्यालय के प्रचार्य एवं सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया.कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक करण सिंह के द्वारा संपन्न हुआ.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.