मनोहरपुर-चिड़िया आयरन ओर माइंस मार्ग को आदर्श श्रमिक स्वालंबी सहकारी समिति ने किया अनिश्चित क़ालीन मार्ग जाम, आयरन ओर ट्रांसपोर्टींग बंद.
मनोहरपुर : विभिन्न मांगो के समर्थन में आदर्श श्रभिक स्वालंबी सहकारी समिति द्वारा बुधवार सुबह से चिरिया माइंस मार्ग को अनिश्चित क़ालीन हेतु जाम कर दिया गया है.जिससे आयरन ओर का ट्रांस्पोर्टिंग पूरी तरह बंद हो गया है.उल्लेखनीय है कि पिछले 10 वर्षों से समिति द्वारा सेल प्रबंधन व खनन् कार्य कर रहे ठेकेदार को लिखित प्रक्रिया द्वारा रोज़गार का मांग किया जा रहा है.वहीं स्थानीय बेरोज़गार युवकों को रोजगार के संदर्भ में सेल प्रबंधन द्वारा सिर्फ लिखित आश्वासन समिति को दिया गया है.प्रस्तावित मांग को लेकर सेल प्रबंधन को 20 जून 2024 में भी मांग पत्र सौंपा गया था.किंतु सेल प्रबंधन के ढुलमुल रवैये से और सिर्फ़ आश्वासन पर आश्वासन से समिति के लोगों का सब्र का बांध टूट गया है.बाध्य होकर समिति ने निर्णय लिया तथा सांकेतिक के तौर पर वीते मंगलवार देर शाम को चिड़िया माइंस जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया था.जिससे आयरन ओर ट्रांसपोर्टिग बंद हो गया.बावजूद इस मुद्दे पर बात नहीं बनने पर आज बुधवार सुबह से समिति द्वारा पुनःअपनी मांग माने जाने तक चिड़िया जाने वाले माइंस मार्ग को जाम कर दिया गया है.जिससे पूरी तरह आयरन ओर ट्रांस्पोर्टिंग बंद हो गया है.समिति ने इसकी सूचता, उपायुक्त एवं,अनुमंडल पदाधिकारी समेत पुलिस प्रशासन को प्रपत्र के माध्यम से लिखित सुचना दिया गया है.सड़क जाम में समिति के अध्यक्ष नेतृत्वकर्त्ता आनंद तांती,सिंगराच कच्छप, संतोष कच्छप, फवल होरो, सुनील साकी, अमरजीत किशोर, भीम, चुकू नोईनाई आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित है.