मनोहरपुर-सीएचसी में भर्ती युवती और बच्ची,राउरकेला रेफर.
मनोहरपुर : वीती गुरुवार देर रात तिरला की युवती सलोनी तिग्गा 25 और मारंगपोंगा की बच्ची ख़ुशबू बहंदा 7 को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.युवती द्वारा ज़हर खाने का मामला है.वहीं बच्ची के ऊपर पपीता पेड़ पर पपीता तोड़ने के दौरान पेड़ पर चड़ा युवक उस पर गिर गया जिससे उसका बांया हाँथ टूट गया.दोनों को कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद आज सुबह दोनों को वेहतर ईलाज हेतु रेफर कर दिया गया.