मनोहरपुर-राशन कार्ड धारियों ने मुखिया सह राशन डीलर पर,मनमानी ढंग से राशन वितरण करने का लगाया आरोप.

मनोहरपुर : प्रखंड के नंदपुर पंचायत के बुढ़ाहुड़ी गांव के राशन कार्ड धारियों ने नंदपुर पंचायत की मुखिया सह राशन डीलर सुशीला सेवैया पर मनमाने ढंग से राशन वितरण करने का आरोप लगाया है.बुढ़ाहुड़ी के ग्रामीणों ने बुधवार को बीडीओ सह एमओ मनोहरपुर को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.इस संबंध में ग्रामीण सीलु खलखो ने ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन बीडीओ को सौपा है.कहा कि राशन दूकान जोकी उज्ज्वला स्वयं सहायता समूह के नाम से है उसे पंचायत की मुखिया सुशीला सेवैया द्वारा चलाया जाता है.उनके द्वारा मनमानी ढंग से राशन वितरण का आरोप है.उन्होंने बताया की राशन की रशीद ऑनलाइन निकाल लिया जाता है किंतु राशन देने के दौरान राशन में कटौती किया जाता है.इसका विरोध करने पर उन्हें धमाकाया जाता है की राशन कार्ड कहीं और ट्रांसफर करा लो.इसके साथ ही चना दाल वितरण करने एवं मनमानी और अधिक मूल्य लिया जाता है.जबकी चना दाल का सरकारी मूल्य एक रूपये है पर पर चना दाल वितरण के समय 5 रुपये लिया जाता है.पूछे जाने पर गाड़ी का भाड़ा एवं राशन वितरण करने में दूकान के सहयोगी के नाम पर पैसा लिया जाता है.उनके ऊपर आरोप यह भी है.राशन दुकान का लइसेंस 140-09 है वो उज्जवला स्वयं सहायता समूह के नाम से रजिस्टर्ड है.पर दूकान में समूह की महिलाओ के जगह एक पुरुष द्वारा राशन वितरण किया जाता है,और उसी के नाम से अतिरिक्त पैसा लिया जाता है.कार्ड धारको ने आरोप में यह भी लिखा है की ग्रीन कार्ड धारियों को भी मार्च महीने से राशन नहीं मिला है.उनसे पूछे जाने पर राशन नहीं आने की बात कहती है.जबकि अन्य दुकानों में ग्रीन कार्ड धारको को दो.से तीन बार राशन का वितरण किया जा चुका है.वहीं शिकायत में कार्ड धारको ने बीडीओ से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.मुझे फंसाने की जा रही है साज़िश:-मुखिया मुखिया सुशीला सेवैया ने इस संबद्ध में कहा की उन पर जबरन गलत व झूठा आरोप लगाया गया है.तथा उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है.मामला संज्ञान में आया है.इसकी जांच की जा रही है :-बीडीओ बीडीओ शक्ति कुंज ने कहा की मामला मेरे संज्ञान में आया है.इस संदर्भ में जांच की जा रही है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.