मनोहरपुर- बैंक ऑफ़ इंडिया में केवाईसी के चलते लेनदेन बाधित,बैंक से पैसे लिए बिना खाता धारक घर लौटने को मजबूर.

मनोहरपुर : बैंक ऑफ़ इंडिया मनोहरपुर शाखा में केवाईसी विसंगति को लेकर खाता धारक परेशान है.चूंकि उन खाता धारकों का केवाईसी प्रपत्र ऑनलाइन अपडेट नहीं होने से पैसों का लेनदेन में मुश्किल आ रही है.जिससे किसान भाइयों एवं मनरेगा जॉब धारीयों समेत सरकारी विभिन्न पेंशन धारियो.को सप्ताह में दो-तीन बार बैंक का चक्कर लगाने को मजबूर है.जिससे उक्त बैंक परिसर में प्रतिदिन सैंकड़ों खाता धारको का भारी भीड़ उमड़ रही है.बैंक में भारी भीड़ से लोगों को वहां पर पैर रखने की भी जगह नहीं है.
बैंक में स्टाफ़ की कमी और ऑनलाइन केवाईसी प्रपत्र अपडेट विसंगति के कारण लेनदेन में समस्या आ रही है.वे अपने स्तर से अत्यंत ज़रूररतमंद लोगों के बीच सेवा प्रदान किया जा रहा है.राजु टोप्पोप्रबंधक,बैंक ऑफ़ इंडिया,शाखा मनोहरपुर. पति बीमार है और अस्पताल में भर्ती है.बैंक में जमा राशी केवाईसी के कारण नहीं मिल पा रहा है.पैसे लिए बिना घर लौटने को मजबूर हूँ.:
अपलोनिया मुंडू,आनंदपुर,ग्राम भालडुंगरी.बैंक में जमा राशि की निकासी नहीं होने से कृषी कार्य बाधित हो रही है.बैंक मैनेजर का कहना है कि आपका केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है.जिससे इस समस्या से जूझ रहे हम जैसे सैकडों लोग परेशान है.:-कमल होरो,मनोहरपुर,ग्रामसिरका,कोलपोटका पंचायत.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.